प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव रिजवान उर रहमान ने माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला रद्द कर दिया है और परीक्षा स्थगित कर दिए जाने की सूचना जिलाधिकारियों को दे दी है।
हाथरस के जिला विद्यालय निरीक्षक जितेंद्र कुमार मलिक ने बताया कि 25 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए जिले के 28 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाकर अधिकारियों को अवगत करा दिया था, लेकिन परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा कब और कहां होगी, यह फिर से तय किया जाना है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा स्थगन संबंधी उप्र लोक सेवा आयोग के सचिव का पत्र हाथरस के जिलाधिकारी शमीम अहमद को मिल गया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।