पुलिस अधीक्षक उदयशंकर जायसवाल ने बताया कि पहली जून को बदन सिंह ने थाना भोगांव में सूचना दी कि नगला सूदन (फरु खाबाद) निवासी उसका भांजा नरेंद्र पिछले एक वर्ष से उसके घर पर रह रहा था। 21 मई से वह गायब है। 25 जून को गांव के ही करीब एक निमार्णाधीन स्कूल में गुमशुदा नरेंद्र की लहू से सनी शर्ट, पुराना बैग व चप्पल बरामद हुई।
जांच के दौरान पुलिस को घटना भ्रामक प्रतीत हुई। गुमशुदा नरेंद्र के मोबाइल की लोकेशन कानपुर बता रही थी। इसके बाद पुलिस टीम ने कानपुर के गुजैनी के निकट साइड नंबर 2 स्थित एक दाल की फैक्ट्री से नरेंद्र को बरामद कर लिया।
पुलिस टीम अपने मामा को छकाने वाले नरेंद्र को मैनपुरी लेकर आई। यहां पूछताछ के दौरान नरेंद्र ने बताया कि उसके मामा के घर से लैपटॉप चोरी हुआ था और मामा ने लैपटॉप चोरी का इल्जाम उस पर लगाया।
नरेंद्र ने पुलिस को बताया, “अपने मामा को फंसाने के लिए मैंने अपनी हत्या का षड्यंत्र रचा, ताकि मेरे घर वाले मामा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दें।”