यश भारती सम्मान के अंतर्गत चयनित व पुरस्कृत व्यक्तियों को 11 लाख रुपये की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्तिपत्र भेंट स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। यश भारती सम्मान से संबंधित मार्गदर्शी सिद्धांत एवं संबंधित शासनादेशों की प्रति जिला सूचना कार्यालय में उपलब्ध कराई गई है।
इस परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने बताया कि जनपद के पात्र व्यक्तियों को इस संबंध में अपना नामांकन 28 सितंबर तक अवश्य उपलब्ध कराना होगा, ताकि नियमानुसार उनके नामों पर विचार के लिए शासन को समय से प्रस्ताव भेजा जा सके।