लखनऊ , 9 जून (आईएएनएस)। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीन मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल तथा मुख्तार अब्बास नकवी मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह राजधानी में दो दिन और रुकेंगे जबकि नकवी तथा गोयल मंगलवार को ही दिल्ली लौट जाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ में एक स्कूल के विकास कार्यो से संबंधित छह परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास समारोह इंदिरा नगर सेक्टर-14 रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल में होगा।
इसके बाद शाम छह बजे केंद्रीय गृह मंत्री वीआइपी रोड पर कैंट क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। 10 जून को राजनाथ सिंह गांधी भवन सभागार में पूर्वाह्न् 10 बजे राजा सुहेलदेव की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को उत्तर प्रदेश में बिजली सुधार को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। इसके बाद उनका राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात का कार्यक्रम है। इसके साथ ही उनका अपराह्न् 3़ 45 बजे से 4़ 45 बजे तक प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं से भेंट करने का भी कार्यक्रम है।
वहीं, केंद्रीय संसदीय कार्य व अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपराह्न् तीन बजे नेशनल बटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।