एनडीआरएफ के अलावा छोटा हरिद्वार घाट प्रबंधन द्वारा भी चार मोटर बोट नहर में उतारी गई हैं। यही नहीं, पीएसी व करीब दो दर्जन से अधिक निजी गोताखोर भी हर वक्त तैनात रहेंगे।
उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की करीब आधा दर्जन से अधिक मोटर बोट हर वक्त गंगनहर में पेट्रोलिंग करती रहेंगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए चार बोट छोटा हरिद्वार प्रबंधन की तरफ से भी गंगनहर में उतारी गई हैं।
कुमार ने बताया कि एक दर्जन से अधिक निजी गोताखोरों का इंतजाम किया गया है, जो हर वक्त गंगनहर के पास मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एनडीआरएफ व पीएसी के भी गोताखोरों को भी बुलाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान गंगनहर के आस-पास भारी पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।