Thursday , 14 November 2024

Home » मनोरंजन » उप्र में 74 दुग्ध उत्पादकों ने किया रिकार्ड दुग्ध उत्पादन

उप्र में 74 दुग्ध उत्पादकों ने किया रिकार्ड दुग्ध उत्पादन

प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा ने बताया कि प्रदेश में स्थापित सहकारी दुग्ध समितियों को सबसे अधिक दुग्ध की बिक्री करने वाले दुग्ध उत्पादको को सरकार हर सम्भव सहायता दे रही हैं। उन्हांेने बताया कि 74 शीर्ष दुग्ध उत्पादकों ने सहकारी दुग्ध समितियों को रिकार्ड दुग्ध की बिक्री करके प्रदेश के अन्य दुग्ध उत्पादकों को भी प्रोत्साहित करने का कार्य किया है।

वर्मा ने बताया कि गोकुल पुरस्कार योजना से सम्मानित 74 शीर्ष दुग्ध उत्पादकों में जाहर सिंह -69395.2 लीटर, जितेंद्र सिंह-66434.0 लीटर, नागेन्द्र सिंह -64278.0 लीटर, राजपति-62973.0 लीटर, सतीश सिंह-57655.1 लीटर, बिटाना देवी-57355.0 लीटर, राजवीर सिंह-56462.लीटर, अनीता देवी-53989.0 लीटर, देवेंद्र सिंह-49686.8 लीटर, नीरज-47463.0 लीटर, सुधा पाण्डेय-46322.2 लीटर, दीनबंधु शर्मा-45655.4 लीटर, गुड्डी देवी-43005.0 लीटर, हरिशचंद्र सिंह-40259.5 लीटर, संकठा प्रसाद-37471.0 लीटर, राममणि-36432.0 लीटर, कौशल तिवारी-33590.0 लीटर, श्रीमती कुसुमलता देवी-33449.7 लीटर, जानप्रकाश दुबे-32388.0 लीटर, हरजीत सिंह-29990.5 लीटर अर्चना तिवारी-29772.8 लीटर, मनोजकुमार-28538.0 लीटर, अभिषेक कुमार-28366.0 लीटर कृपाशंकर मिश्र-27891 लीटर, रामसजीवन-26351.6 लीटर बाबूलाल सिंह-26000.0 लीटर, विजय बहादुर सिंह-24297.5 लीटर, रोशनी देवी-22127.5 लीटर, सुखविंदर सिंह-21723.0 लीटर, गजेंद्र शर्मा-21154.0 लीटर, राजेंद्र प्रसाद-20244.0 लीटर, बीना देवी-19454.6 लीटर, लाल वर्मा-18100.0 लीटर, सुन्दर लाल-17971.0 लीटर, कृष्णबीर-17858.0 लीटर, गौतम पोद्दार-17365.7 लीटर, केसरा देवी-17050.0 लीटर, राजकरन सिंह-17033.0 लीटर, रामबीर-16503.0 लीटर, बेचन सिंह-16136.0 लीटर, विश्वनाथ सिंह-16070.5 लीटर, मनमोहन सिंह-15468.0 लीटर, श्रीमती सविता-15168.6 लीटर, शम्भूयादव-14598.9 लीटर, श्याम बिहारी-14172.0 लीटर, राजेंद्र प्रसाद सिंह-13442.0 लीटर, जगराम सिंह-13235.5 लीटर, भिक्कन-12813.0 ली, राम प्रसाद यादव-12549.0 लीटर, सविता देवी-12060.0 लीटर, तेज महान सिंह-12001.0 लीटर, रघुनाथ सिंह-11549 लीटर, चानिका-11432.9 लीटर, उदयराज सिंह-11245.0 लीटर, कृष्णा देवी-11222.0 लीटर, मनोज मिश्रा-10745.0 लीटर, गीता-9012.0 लीटर, ध्यान सिंह-9010 लीटर, रणजीत सिंह-8582.5 लीटर, शिवानंद तिवारी-8574.5 लीटर, कुलविन्दर कौर-8312.0 लीटर, हरीचरन-7710.0 लीटर, भगौती प्रसाद-7315.0 लीटर, कमलेश-6972.0 लीटर, बालक राम-6515.0 लीटर, द्रोणपाल सिंह-6126 लीटर, मुन्नेश कुमार-6097.0 लीटर, फूलचंद्र-6085 लीटर, जगत नारायण पाठक-5777 लीटर, जगरनाथ पटेल-5732.3 लीटर, धनवंती-4672.0 लीटर, जयहिंद-3200 लीटर, नरेंद्र सिंह-3001.0 लीटर, श्योराज सिंह ने 2693.0 लीटर दुग्ध की बिक्री सहकारी दुग्ध समितियों को की है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

उप्र में 74 दुग्ध उत्पादकों ने किया रिकार्ड दुग्ध उत्पादन Reviewed by on . प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा ने बताया कि प्रदेश में स्थापित सहकारी दुग्ध समितियों को सबसे अधिक दुग्ध की बिक्री करने वाले दुग्ध उत्पादको को सरकार प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा ने बताया कि प्रदेश में स्थापित सहकारी दुग्ध समितियों को सबसे अधिक दुग्ध की बिक्री करने वाले दुग्ध उत्पादको को सरकार Rating:
scroll to top