मोमिनाबाद निवासी मरहूमोप्प्तैन के चालीसवें पर मजलिस को खिताब करने पहुंचे शिया धर्मगुरु ने समाजवादी पार्टी की सरकार को भ्रष्टाचारियों की सरकार बताया और कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी है।
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के मसले पर सीबीसीआईडी ने भी जांच की जिसमंे भ्रष्टाचार और गडबड़ी के मसलों पर एफआईआर और वारंट तक की कारवाई हुई, लेकिन सरकार ने भ्रष्टों की सरपरस्ती की। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मामले की सीबीआई जांच करायी जाए। कहा कि अगर सरकार सिफारिश नहीं करेगी तो अदालत का रास्ता अपनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार यादव सिंह को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक चली गई। हालत यह है कि आज नौकरियों में या अन्य पद यादवों से ही भरे जा रहे हैं।
धर्मगुरु ने कहा कि यह तय हो गया है कि 2017 में सपा की वापसी नहीं होने वाली।
इससे पूर्व उन्होंने बारगाह-ए-हुसैनी इदरीशगंज में मजलिस को खिताब किया और कहा कि इंसान अंधेरे से डरता है और मौत का दूसरा नाम भी अंधेरा है। उन्होंने परवर दिगार से इल्तिजा करते हुए कहा कि मजलूमों की मदद करना और जालिमों को सजा देना।