लखनऊ, 21 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई हिस्सों में रविवार सुबह से ही आंशिक तौर पर बदली छाई हुई है। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान बारिश होने की संभावना जताई है।
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान मानसून के पूर्वी उप्र में पहुंचने की संभावना है। पूर्वाचल के कई जिलों में 23 जून के बाद बारिश के आसार हैं।
निदेशक के मुताबिक, 23 से 26 जून तक उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
लखनऊ के अलावा वाराणसी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, इलाहाबाद में 28.7 डिग्री, कानपुर में 26 डिग्री और गोरखपुर में 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।