लखनऊ, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ तथा आसपास के इलाकों में बुधवार को तापमान में मामूली गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बदली का असर रहने तथा तापमान में कमी दर्ज किए जाने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, बुधवार को मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पूर्वाचल सहित कई जिलों में हल्के बादल छाए रहने से तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी, लेकिन मौसम पहले की अपेक्षा कुछ ठंडा रहेगा।
गुप्ता के मुताबिक, हालांकि यह स्थिति एक-दो दिन तक ही बनी रहेगी और उसके बाद एक बार फिर तापमान में बढोतरी दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।
लखनऊ के अतिरिक्त बनारस का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, कानपुर का 24.3 डिग्री, गोरखपुर का 23.5 डिग्री, झांसी का 25 डिग्री और इलाहाबाद का 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।