लखनऊ/कुशीनगर, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शुक्रवार सुबह ज्ञान भारती महाविद्यालय रगड़गंज-रामकोला में परीक्षा से पहले ही संबंधित विषय की कई कापियां बरामद होने के बाद खलबली मच गई। उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) की छापेमारी में यह खुलासा हुआ। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
स्नातक प्रथम वर्ष (हिन्दी) की परीक्षा से कुछ घंटे पहले कप्तानगंज के एसडीएम सचिन कुमार सिंह ने टीम के साथ छापेमारी की।
औचक निरीक्षण के दौरान, केंद्र के एक कमरे में छिपाकर लिखी हुई 15 कापियां बरामद हुईं। इनमें सात कापियां गुरुवार की परीक्षा की थीं, जबकि आठ कापियां आज होने वाली परीक्षा की थीं।
एसडीएम ने कापियों को कब्जे में लेकर मौके पर मौजूद तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेने का आदेश दिया।
विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचित करने के बाद, एसडीएम ने बताया कि इस पाली की परीक्षा निरस्त करा दी गई है, जबकि शनिवार से इस केंद्र की परीक्षा बुद्घ पीजी कालेज कुशीनगर में कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई होगी।