लखनऊ, 17 अक्टूबर – उत्तर प्रदेश की राजधानी और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग दिवाली के दिन घरों में बिजली की झालरों की रोशनी का पूरी तरह से आनंद उठा सकेंगे। इस दिन एक घंटे की भी कटौती नहीं होगी। रोज-रोज बिजली संकट से ऊबे लोगों को त्योहार में राहत देने लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को दिवाली के दिन अपने कार्यक्षेत्र में पूरी सर्तकता से काम करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य अभियंता ए.पी. मिश्रा ने बताया कि दिवाली के दिन राजधानी और इससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और अवर अभियंताओं के अपने-अपने क्षेत्रों में आपूर्ति के सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि दिवाली के एक दिन पूर्व से लेकर एक दिन बाद तक किसी भी अधिकारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। अधीक्षण अभियंता अपने सर्किलों, अधिशासी अभियंता डिवीजनों, एसडीओ और जेई बिजलीघरों का निरीक्षण करते रहेंगे।
मिश्रा ने बताया कि आपूर्ति संबंधित कोई भी दिक्कत आने पर कर्मचारी अपने से उच्च अधिकारियों को तुरंत अवगत करा देंगे। इसके साथ ही आई दिक्कत को दूर कर आपूर्ति को शीघ्र ही बहाल कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि दिवाली की तैयारियों के तहत सभी डिवीजनों के सबस्टेशनों के ब्रेकरों की मरम्मत की जा रही है। ट्रांसफॉर्मरों के मेंटिनेंस का काम भी किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है, साथ में अलग से ट्रांसफॉर्मर भी लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दिवाली में आपूर्ति में रुकावट संबंधी कोई भी समस्या नहीं आएगी, क्योंकि इन दिनों थोड़ा-थोड़ा ठंड का आभास होने के कारण लोग पंखे, एसी, कूलर जैसे उपकरण का उपयोग बंद कर देंगे। इसके साथ ही बाजारों में चीन में बने झालरों के आ जाने से बिजली की खपत में कोई खास बढ़ोत्तरी नहीं होगी।