Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 उप्र में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान | dharmpath.com

Monday , 21 April 2025

Home » फीचर » उप्र में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान

उप्र में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान

indexलखनऊ, 13 सितम्बर  उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट और 11 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह सात से मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। उप चुनाव के तहत कराए जा रहे मतदान में 57,64,000 मतदाता 130 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के जरिये करेंगे।

उत्तर प्रदेश में आज (शनिवार) हो रहे मतदान में कई मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है। ऐसे में प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। उपचुनाव में 13,956 होमगार्ड जवान भी तैनात किए गए हैं। मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में 4,234 होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं।

इसके अलावा सहारनपुर, नोएडा, ठाकुरद्वारा, निघासन, सिराथू, बलहा, लखनऊ पूर्वी, रोहनिया, बिजनौर, हमीरपुर और चरखारी क्षेत्र में 9,722 होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं।

मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 3,374 डिजिटल कैमरे और 367 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। कुल 5,939 मतदान केंद्रों में से 1,920 को संवेदनशील माना गया है।

सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा के अनुसार मतदान संपन्न कराने के लिए 28,902 चुनावकर्मियों को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 469 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 77 जोनल मजिस्ट्रेट तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा 36 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर नगर, बिजनौर, ठाकुरद्वारा, नोएडा, निघासन, लखनऊ पूर्वी, हमीरपुर, चरखारी, सिरथु, बलहा (आरक्षित) और रोहनिया विधानसभा सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हो गई थी।

इन सभी सीटों से चुने गए विधायक डॉ. महेश शर्मा, कलराज मिश्र, अजय मिश्र, सावित्री बाई फूले, साध्वी निरंजन ज्योति, उमा भारती, कुंवर भारतेंदु, कुंवर सर्वेश कुमार सिंह, राघव लखनपाल, केशव प्रसाद तथा अनुप्रिया पटेल लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंच चुके हैं।

इसके साथ ही आजमगढ़ और मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी सीट से इस्तीफा दे दिया था।

उप्र में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान Reviewed by on . लखनऊ, 13 सितम्बर  उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट और 11 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह सात से मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह ब लखनऊ, 13 सितम्बर  उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट और 11 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह सात से मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह ब Rating:
scroll to top