लखनऊ /बिजनौर, 2 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दो खनन माफिया गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार माफिया गुटों के बीच की जंग अवैध खनन से संबंधित थी।
पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात दो माफिया गुटों के आपसी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिले के पत्थरवाला गांव के गुरमीत, तेजपाल और बब्बू ट्रैक्टर टॉली में पत्थर भरकर ले जा रहे थे। इसी दौरान वाहनों पर सवार होकर मौके पर पहुंचे दूसरे गुट ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया। हमले में गुरमीत और तेजपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बब्बू ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
जिले के पुलिस अधीक्षक हरिनारायण सिंह ने बताया कि पत्थरों के अवैध खनन को लेकर दो गुटों के बीच संघर्ष का मामला है। उन्होंने इस मामले पर ज्यादा कहने से मना करते हुए कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।