परिषद की विज्ञप्ति के मुताबिक, 23 अप्रैल को दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक कामिल, अरबी, फारसी तृतीय वर्ष, मुताले फिकह इस्लामी सुन्नी की परीक्षा होगी।
इसी तरह 26 अप्रैल को 2 बजे से 5 बजे तक कामिल, अरबी, फारसी तृतीय वर्ष मुताले उसूले फिकह सुन्नी और 27 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक मुंशी, मौलवी एवं 2 बजे से 5 बजे तक आलिम, अरबी, फारसी की परीक्षाएं ली जाएंगी।