जिला पंचायत प्रत्याशी रश्मि जायसवाल के समर्थकों ने मंत्री अवधेश के पुत्रों पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाकर सड़क जाम किया और थाने का घेराव किया। रश्मि समर्थक सरोज जायसवाल की तहरीर पर कैबिनेट मंत्री के दोनों बेटों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं मंत्री समर्थकों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की तहरीर दी है।
मतदान शुरू होने के कुछ घंटे पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद की पत्नी का प्रचार कर रहे उनके दो पुत्र अजीत तथा अमित के साथ एक अन्य प्रत्याशी रश्मि जायसवाल के समर्थकों से कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों के द्वारा एक-दूसरे पर गड़बड़ी फैलाने का आरोप लगाया गया। इसके बाद रश्मि जायसवाल के समर्थकों ने सड़क जाम करने के बाद थाने का घेराव किया।
मंत्री अवधेश के दोनो पुत्रों अजीत व अमित के खिलाफ धारा 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसओ (रौनाही) ने कहा कि मंत्री समर्थकों की तहरीर पर रश्मि समर्थकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।