जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मंडवा गांव में गुरुवार को मूर्ति विसर्जन रास्ते व ताजिया जुलूस पर दो समुदायों के बीच जमकर हिंसा हुई। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, बसपा विधायक मो. आसिफ, सपा के पूर्व विधायक मो. सफीर समेत लगभग 125 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज होने के साथ लगभग 2 सौ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जेल भेजे गए आरोपियों में खुर्शीद आलम पुत्र लालमियां, अहमद हुसैन पुत्र छोटे मुन्ना, नग्गन पुत्र अहाक अहमद, इस्लाम अहमद पुत्र अल्लू, सरफराज पुत्र करीम निवासी मंडवा, पुत्तन पुत्र श्रीलोधी, अवधेश पुत्र रामकरन, चंद्रभवन सिंह पुत्र अमर, अखिलेश पुत्र हरिप्रसाद निवासी गूलापुर, अवधेश पाल पुत्र महिपाल, वीरेंद्र सिंह पुत्र रामपाल, संतोष कुमार पुत्र सरजू सेनीपुर, बरातीलाल पुत्र रामकृपाल, ननकू पुत्र राजाराम निवासी ओझी व रामकरन शामिल हैं।
उपद्रवियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी से मंडवा गांव में फिर से अमन-चैन लौटने लगा है।