लखनऊ, 23 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के भदोही के एक गांव में शनिवार को विस्फोट होने से 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा कि धमाका पटाखे बनाने वाले एक व्यक्ति के घर में हुआ। धमाका इतना तेज था कि इमारत जमीन में धंस गई और पड़ोसी घरों में दरारें आ गईं।
उन्होंने कहा कि वाराणसी-भदोही मार्ग को रोका गया है और दूर तक फैले मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गईं हैं।
जिला के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि मलबे से 10 शवों को निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
अधिकारी ने कहा कि विस्फोट अख्तर अली के घर में हुआ। प्राथमिक जांच में प्रतीत हो रहा है कि आतिशबाजी के भंडार में आग लगने से यह धमाका हुआ है।