देवरिया, 4 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में सेंट्रल बैंक का करेंसी चेस्ट काट कर चोर 2 करोड़ 77 लाख रुपये चोरी कर ले गए। चौंकाने वाली बात यह है कि सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एक सिपाही भी घटना के बाद से फरार है। पुलिस को उसकी भूमिका संदिग्ध लग रही है।
देवरिया, 4 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में सेंट्रल बैंक का करेंसी चेस्ट काट कर चोर 2 करोड़ 77 लाख रुपये चोरी कर ले गए। चौंकाने वाली बात यह है कि सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एक सिपाही भी घटना के बाद से फरार है। पुलिस को उसकी भूमिका संदिग्ध लग रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सेंट्रल बैंक के करेंसी चेस्ट प्रभारी विनोद कुमार ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि बैक की करेंसी चेस्ट की जाली कटी है और उसमें रखे बक्से से 2 करोड़ 77 लाख रुपये गायब हैं। इतनी बड़ी चोरी की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
छानबीन की गयी तो पता चला कि बैंक की सुरक्षा में पुलिस लाइन से दो सिपाही श्रीप्रकाश सिंह और श्रवण कुमार लगे थे। घटना के बाद से सिपाही श्रीप्रकाश सिंह गायब है। इस मामले में पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अभी तक की गयी छानबीन में फरार सिपाही की भूमिका संदिग्ध मिली है।