लखनऊ, 1 नवम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की सहायता करने वाली प्रिया के कार्य की सराहना की है और कहा है कि राज्य सरकार उन्हें सम्मानित करेगी।
सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा है, “प्रिया ने अपने आचरण से गहरी संवेदना और साहस का परिचय दिया है। प्रिया ने एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिससे लोग दूसरों की सहायता के लिए प्रेरित होंगे।”
ज्ञात हो कि प्रिया ने लखनऊ में एक सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया। इस खबर के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लिया और प्रिया को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।