लखनऊ , 4 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सम्भल में सोमवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने पर एक ट्रैक्टर में आग लग गई और उसके चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद हाईटेंशन तार ठीक करने आए चार युवकों की भी करंट लगने से मौत हो गई।
लखनऊ , 4 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सम्भल में सोमवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने पर एक ट्रैक्टर में आग लग गई और उसके चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद हाईटेंशन तार ठीक करने आए चार युवकों की भी करंट लगने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि धनारी थाना क्षेत्र के गांव भईयापुर के अली शेर का बेटा अनवर सुबह ट्रैक्टर चला रहा था। सड़क किनारे बिजली के खंबे से ट्रैक्टर टकरा गया, जिससे हाईटेंशन तार टूट कर ट्रैक्टर पर गिर गया, जिससे उसमें आग लग गई। घटना में चालक अनवर की वहीं मौत हो गई।
ग्रामीणों के मुताबिक, सूचना पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तारों को खंबे से काटने के बाद एक स्थान पर रखकर चली गई। दोपहर बाद कनुआ गांव के निवासी प्रेमशंकर, राजेश, योगेन्द्र, चन्द्रसेन टूटे तारों को खुद ही जोड़ने लगे। दो युवक खंभे पर चढ़कर तार जोड़ने लगे और दो रस्से के सहारे तार को खींच रहे थे। इसी दौरान बिजली आ गई और मौके पर करंट से झुलसकर चारों की मौत हो गई।
जिलाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मृतकों के परिवारों को तत्काल सहायता राशि प्रदान करने का निर्देश एसडीएम को दे दिया गया है। परिवारिक योजना का लाभ भी सभी मृतकों के परिवारों को दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मृतकों में केवल एक के नाम ही जमीन है, उसे कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत लाभ भी दिलाया जाएगा।