विधान पार्षद रविशंकर सिंह ‘पप्पू’ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम पर विश्वविद्यालय खोलने के लिए बसंतपुर में 51 एकड़ भूमि आवंटित हो चुकी है। यह काम प्रमुखता से पूरा किया जाएगा। इसमें सिर्फ केंद्र सरकार से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मिलने तक की देरी है।
ससना बहादुरपुर में फतेह बहादुर सिंह शिवशंकर सिंह महाविद्यालय का उद्घाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि पप्पू ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह महाविद्यालय क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में मददगार साबित होगा।
विधान पार्षद ने कहा कि परीक्षाओं में नकल के मामलों को लेकर यह इलाका बदनाम है। लेकिन उम्मीद है कि इस काले धब्बे को यह महाविद्यालय मिटा देगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही ऐसी वस्तु है, जो बांटने से घटती नहीं, बल्कि बढ़ती है। ।