लालबोझी मजरा मदनापुर निवासी मंशूज के चार वर्षीय पुत्र सचिन के एक पैर में परिवार वालों को पोलियो के लक्षण नजर आए। इससे परिवार वाले चिंतित हो गए। मंसूज ने बताया कि गुरुवार सुबह उठने पर उसका बेटा एक पैर को सही ढंग से रख नहीं पा रहा था और एक पैर पतला नजर आने लगा है।
पिता ने मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चेकअप के लिए लाया। डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की। डाक्टर प्रमोद कुमार रावत ने बताया कि बच्चे को अभी पोलियोग्रस्त नहीं कहा जा सकता। पूरे नतीजों के लिए नूमने जांच के लिए भेजे जा रहे हंै। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।