Saturday , 9 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : बक्रांपा का ‘थू-थू’ सप्ताह शुरू

उप्र : बक्रांपा का ‘थू-थू’ सप्ताह शुरू

बक्रांपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव चंद्र पांडेय ने थू-थू सप्ताह की शुरुआत करते हुए कहा कि मायावती स्वयं जानती हैं कि बसपा का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो चुका है। इसके बावजूद वह दिल्ली चुनाव सहित अन्य बातें इसलिए कर रही हैं, ताकि उन्हें लोगों से टिकट के लिए लिए पैसे वापस न करने पड़े।

पांडेय ने पान की दुकानों के पास डिब्बे रखवाए, जिस पर मायावती की तस्वीर लगी थी। इनमें से एक डिब्बे में थूककर उन्होंने थू-थू सप्ताह की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जो लोग मायावती की असलियत जानते हैं और मानते हैं कि बसपा प्रमुख संवेदनहीनता की पराकाष्ठा तक चली गई हैं, वे बक्रांपा द्वारा प्रदेश में जगह-जगह रखे गए ऐसे डिब्बों में जरूर थूकें।

उन्होंने बसपा प्रमुख पर आरोप लगाया कि वह पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बक्रांपा के कार्यकर्ता मायावती की बातों में आने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मायावती ने बक्रांपा कार्यकर्ताओं को पैसों का प्रलोभन दिया है। साथ ही जेल में बंद पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार को बसपा में मिलाने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि छोड़कर भाग रहे कार्यकर्ताओं के कारण बसपा में मरघट जैसा सन्नाटा है। उन्होंने दावा किया कि बक्रांपा के नेतृत्व वाला बहुजन मोर्चा उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है तथा समान विचारधारा वाले कई दलों का समर्थन इसे प्राप्त है।

पांडेय ने कहा कि विधानसभा चुनावों में बसपा अपना खाता तक नहीं खोल पाएगी, उसकी हालत लोकसभा चुनावों जैसी हो जाएगी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

उप्र : बक्रांपा का ‘थू-थू’ सप्ताह शुरू Reviewed by on . बक्रांपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव चंद्र पांडेय ने थू-थू सप्ताह की शुरुआत करते हुए कहा कि मायावती स्वयं जानती हैं कि बसपा का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो चुका है। इ बक्रांपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव चंद्र पांडेय ने थू-थू सप्ताह की शुरुआत करते हुए कहा कि मायावती स्वयं जानती हैं कि बसपा का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो चुका है। इ Rating:
scroll to top