लखनऊ, 28 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी जनसभा गुरुवार को मेरठ में होगी। इस जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय भी शामिल होंगे।
मेरठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी ने बताया, “प्रधानमंत्री की विजय संकल्प सभा मेरठ के दौराला क्षेत्र में सिवाया टोल प्लाजा के पास वेदांत कुंज में होगी। यह मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में आता है।”
उन्होंने बताया, “रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार लोकसभाओं के प्रत्याशी – मुजफ्फरनगर से डॉ. संजीव बालियान, बागपत से डॉ. सतपाल सिंह, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल और बिजनौर से कुंवर भारतेंद्र मौजूद रहेंगे। रैली में इनके अलावा 15 विधायक भी शामिल होंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल से सटे भगवती कालेज में सैकड़ों परीक्षार्थी आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएस विवि) की परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए कॉलेज के कमरों को साउंड प्रूफ बनाया गया है।