पूरनपुर में बुधवार रात पुलिस ने चोरी के आरोप में रजागंज निवासी सलीम व सद्दाम को हिरासत में लिया था। दोनों की गुरुवार को पूरनपुर कोतवाली की हवालात में मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों की मौत पुलिस प्रताड़ना के कारण हुई है।
आक्रोशित लोगों ने पूरनपुर कोतवाली का घेराव कर सड़क पर जाम लगा दिया। लोग इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित करने के साथ ही उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। हालात गंभीर होते देख डीएम के साथ एसपी भी मौके पर पहुंचे।
सीओ राजेश्वर सिंह का कहना है कि दोनों आरोपियों को अफीम तथा चरस की तस्करी के मामले में लाया गया था। इनसे रात में पूछताछ की गई थी।
एसपी अनिल सिंह ने हिरासत में दो लोगों की मौत को पुलिस की लापरवाही मानते हुए इंस्पेक्टर शक्ति सिंह के अलावा बुधवार रात ड्यूटी पर तैनात मुंशी पहरा सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही नगर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया।