सीओ प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सैयदराजा थानाध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने महेवा गांव के पास नेशनल हाइवे पर पांच हजार के इनामी बबलू सोनकर व चंदन सोनकर को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों पर अवैध शराब के कारोबार से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं।
दोनों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, ताकि अवैध शराब निर्माण और उसके कारोबार को पूरी तरह से बंद कराया जा सके। पुलिस अवैध शराब के निर्माण व अवैध कारोबार को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
बदमाशों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।