झांसी के एसएसपी मनोज तिवारी ने बताया कि कई दिनों से मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में जुए के अड्डे चलने की शिकायतें मिल रहीं थीं। छापेमारी की जिम्मेदारी स्वाट प्रभारी विक्रम सिंह को सौंपी गई। विक्रम अपनी टीम के साथ अचानक पुरानी बैलाई पहुंचे और एक पार्षद के घर पर छापा मारा। वहां भगदड़ मच गई। काफी काशिशों के बाद टीम 9 जुआरियों को पकड़ने में सफल हो गई।
पकड़े गए जुआरियों ने पूछताछ में अपना नाम गौरी शंकर निवासी दमेले चौक, इरशाद पुत्र नजीर, गुलाब पुत्र हरगोविंद्र, फरीद पुत्र रफीक, जावेद पुत्र वशीर, दीपक पुत्र राजपाल यादव, बल्लू यादव और हनीफ बताया। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि स्वाट टीम ने मौके से 50 हजार 800 रुपये नकद, 13 बाइक व 10 मोबाइल बरामद किए हैं। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।