एएसपी रवींद्र सिंह ने बताया कि मनकानगर के टिकरी जंगल में वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास एक 10 फुट ऊंची पानी टंकी बनी थी। बताया जाता है कि रविवार की दोपहर अचानक पानी की टंकी फट गई और पूरा ढांचा ढह गया। इस हादसे में पानी टंकी के नीचे मौजूद दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। हादसे की खबर पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
एएसपी ने बताया कि हादसे में मारे गए बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अगर बच्चों के परिवार वाले रिपोर्ट दर्ज कराते हैं तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।