लखनऊ, 13 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राममूर्ति वर्मा के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखने के बाद शाहजहांपुर के पत्रकार जगेंद्र सिंह को जिंदा जला दिए जाने के मामले में पांच पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। इसमें कोतवाल सहित पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं।
इस मामले में आरोपी बनाए गए उप्र के दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
ज्ञात हो कि एक जून को एक मामले में दबिश के लिए पुलिस टीम पत्रकार के घर पहुंची थी। पत्रकार के परिवार वालों का कहना है कि मंत्री के इशारे पर पुलिसवालों ने उन्हें जिंदा जला दिया।
पुलिस टीम का कहना था कि उन्हें देखकर पत्रकार ने खुद को आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे पत्रकार की 8 जून को अस्पताल में मौत हो गई। इस सिलसिले में मंत्री वर्मा और 9 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, पत्रकार की मौत पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने मंत्री का बचाव करते हुए शुक्रवार को कहा था कि सिर्फ एफआईआर दर्ज होने से कोई अपराधी नहीं हो जाता।