लखनऊ, 8 अक्टूबर – नाबार्ड ने उत्तर प्रदेश में कृषि ऋण तथा कृषि में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के लिए बैंकों को 850.62 करोड़ रुपये जारी कर दिया है। (19:18)
नाबार्ड ने उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड को अपने कार्य में सुधार करने पर पहली छमाही के लिए 287.71 करोड़ रुपये की राशि दी है। नाबार्ड ने पूर्व में बैंक के कार्य को असंतोषजनक बताते हुए धन देने से मना कर दिया था।
नाबार्ड के प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक के.के. गुप्त ने बताया कि नाबार्ड बैंकों के संसाधनों में वृद्धि करने के लिए उनको ऋण दे रहा है, जिससे बैंक सभी क्षेत्रों में दीर्घावधि के लिए ऋण प्रदान कर सके। इससे कृषि व अन्य क्षेत्रों के विकास में दूरगामी प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र के लिए 850.62 करोड़ रुपये की राशि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राज्य सहकारी बैंक, उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड तथा प्रदेश के वाणिज्य बैंकों को प्रदान की गई है। इसके पूर्व इतनी बड़ी धनराशि नहीं दी गई है।