बदायूं, 20 अक्टूबर – हवाला कारोबार के कारण सुर्खियों में आई उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के करीब आधा दर्जन गांवों में नाइजीरियाई नागरिकों ने रेकी की। यह बात सामने आने के बाद पुलिस के आलाधिकारी नींद से जाग गए हैं और मामले की जांच करा रहे हैं।
बदायूं जिले में हर कोई जानता है कि दबतोरी पुलिस चौकी क्षेत्र के छह गांवों के कई लोग हवाला कारोबार से जुड़े हुए हैं। कई बार सीबीआई और एटीएस की टीमें भी इन गांवों में छापेमारी कर चुकी है। यहां तक कि पिछले साल भी सीबीआई ने इन गांवों में छापेमारी कर कई लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा किए थे। इसके बाद भी इलाकाई पुलिस क्षेत्र को लेकर संजीदा होते नजर नहीं आ रही थी।
संग्रामपुर के प्रधान जमीर अहमद और श्याम सिंह की मानें तो नाइजीरियाई नागरिक नीले रंग की स्कार्पियो कार से इन गांवों में घूमे हैं। विदेशी नागरिकों को देखे जाने के बाद गांवों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बिसौली कोतवाली पुलिस और एलआईयू को इस बारे में निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिकों की रेकी को लेकर पूरी जांच-पड़ताल कराई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि करीब पांच साल पहले दबतोरी तहसील के गांव संग्रामपुर, पपगांव, दबतोरा और लक्ष्मीपुर हवाला कारोबार को लेकर सुर्खियों में आए थे। हवाला कारोबार से जुड़कर ही इन गांवों में करीब दो दर्जन परिवार कुछ ही साल में करोड़पति बन गए। जांच शुरू होने के बाद से पिछले पांच साल में सीबीआई सहित महाराष्ट्र, कोलकाता, नागालैंड और कानपुर की एटीएस की टीमें इन गांवों में कई बार छापेमारी कर चुकी हैं। इधर कुछ समय से इलाके में हवाला करोबारियों की गतिविधियां नहीं के बराबर थीं, मगर पिछल दिनों दबतोरा, पपगांव, संग्रामपुर और लक्ष्मीपुर गांवों में नाइजीरिया के आधा दर्जन नागरिकों को घूमते हुए देखा गया है।