चित्रकूट, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली क्षेत्र के करारी गांव में शुक्रवार की आधी रात दबंगों ने दलित ग्राम प्रधान के घर चढ़ाई कर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत पैदा कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस खाली हाथ लौट आई।
दलित ग्राम प्रधान कोदा प्रसाद ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की आधी रात जब वह अपने घर में सो रहे थे, तभी गांव का राजाभइया सिंह अपने कुछ सशस्त्र साथियों के साथ धावा बोल कर चढ़ाई कर दी और कई फायर किए।
ग्राम प्रधान ने बताया कि यूपी डायल-100 में सूचना दी गई, करीब दो घंटे बाद पहुंचे कोतवाल ने घटना के बारे में पूछताछ कर खाली हाथ लौट गए। उन्होंने बताया कि अंधाधुंध फायरिंग से उनका परिवार और दलित वर्ग दहशत में है, कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है, इसके पांच दिन पूर्व भी इसी दबंग ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
कर्वी कोतवाल सत्यपाल सिंह ने बताया, “डायल 100 की सूचना पर वह तुरंत घटनास्थल पहुंच गए थे, लेकिन फायर करने के आरोपी नहीं मिले, अभियोग दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।”
उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान और राजा भैया के बीच पुरानी और चुनावी रंजिश चल रही है, इसी कारण यह घटना हुई है।