घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर राजमार्ग से जाम हटवाया।
पुलिस के अनुसार, शेरपुर खुर्द निवासी बिरजू राम 45 वर्ष पुत्र पुनवासी अपने पुत्र सोनू के साथ साइकिल से सुबह 10 बजे करीब अपने ससुराल सरौनी जा रहा था। रास्ते में कुंडेसर के पास शेरपुर मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने दलित समाजसेवी बिरजू राम को हेलमेट लगाए दो बाइक सवार युवकों ने रोका और उसके ऊपर ताबड़तोड़ फरयरिंग कर दी। फायरिंग में बिरजू की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आर.बी. सिंह मौके पर पहुंचे। इस बीच घटना से आक्रोशित ग्रमीणों ने रास्ते में जाम लगा दिया, जिसे खुलवाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।