सदर कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर खुर्द गांव निवासी महेंद्र प्रजापति (37) टैक्ट्रर-ट्राली पर बैठकर भूसी लादने के बाद कवई पहाड़पुर राइस मिल से चंदौली जा रहा था। जैसे ही जीयनपुर पुलिया के पास ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर चक्के के नीचे आ गया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची धानापुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जुट गई। मृतक के भाई राजेंद्र प्रसाद प्रजापति ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।