पुलिस ने जानकारी दी है कि इस हादसे में खलासी साहब लाल कटियार की मौत हो गई। वह कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र के गांव रामपुर का रहने वाला और सोनेलाल कटियार का बेटा था।
साहब लाल अपने चालक के साथ ट्रक में सामान लादकर जा रहा था, शनिवार देर रात खराबी के कारण ट्रक अचानक बंद हो गया। उसी के 10 मीटर की दूरी पर एक दूसरा बिगड़ा ट्रक खड़ा था, जिसका खलासी जैक लगा रहा था, लेकिन जैक नहीं लग पा रहा था। साहब लाल उसकी मदद करने के लिए अपना जैक लेकर पहुंच गया। उसी बीच पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।
दूसरे की मदद करने आए साहब लाल की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरे ट्रक का चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे 108 नंबर एम्बुलेंस से घायल चालक व खलासी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देख उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने मृत खलासी साहब लाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।