पीलीभीत का यह परिवार कानपुर के मकनपुर की सैय्यद बदीउद्दीन जिंदा शाह मदार की दरगाह में जियारत के लिए जा रहा था। पीलीभीत के थाना संगोधी के ग्राम नवनगव से दो वैगनआर में 6-6 लोग सवार होकर कानपुर के मकनपुर की सैय्यद बदीउद्दीन जिंदा शाह मदार की दरगाह में जियारत के लिए जा रहा था।
रास्ते में हरदोई-शाहजहांपुर रोड पर शाहाबाद के गांव ककरघटा के पास आगे चल रही कार सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार परवेज खान, मोहम्मद आरिफ एडवोकेट, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद दानिश और सरीफ (8) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तसनीम गंभीर रूप से घायल हो गए।
दूसरी वैगनआर भी पीछे से टैंकर में कराई, लेकिन उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन इन लोगों को भी काफी चोटें आई हैं। घायलों में तहजीब खान, नदीम खान, लाला खान, जावेद खान शामिल हैं।
पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।