कासगंज के रोडवेज बस स्टैंड पर लोगों ने एक यात्री को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। पुलिस ने बेहोश यात्री को जिला अस्पताल पहुंचा दिया। उसके पास मौजूद दस्तावेजों से उसकी शिनाख्त के प्रयास किया गया। जानकारी के बाद यात्री के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए।
परिजनों ने उसकी पहचान सोरों क्षेत्र के हरनाथपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के रूप में की। परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र सिंह दिल्ली की एक कंपनी में काम करता है। उसने परिजनों को फोन कर घर आने की बात कही थी। उसके पास 60 हजार रुपये थे, जो वह घर लेकर आ रहा था।
बदमाशों ने रात में उसके पास से नकदी, मोबाइल व अन्य सामान लूट लिया। पुलिस उसे जहरखुरानी का शिकार मान रही है। उपचार के बाद होश आने पर परिजन लुटे-पिटे सुरेंद्र को अपने साथ ले गए।