गौतमबुद्धनगर, 18 सितंबर – उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में पिछड़ा वर्ग व दलित छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति को कालेज प्रबंधन के साथ मिलकर हड़पने वाले समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। 10 करोड़ 8 लाख रुपये से ज्यादा के घोटाले वाले इस मुकदमे को सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी की ओर से दर्ज कराया गया है। हालांकि इससे पहले भी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। थाना सूरजपुर में जिला सहायक समाज कल्याण अधिकारी सी.पी. सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्णा प्रसाद, वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद तारिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर आलोक व जिले के दर्जनभर कॉलेज के प्रबंधकों ने मिलकर धोखाधड़ी कर दलित व पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के 10 करोड़ आठ लाख रुपये हड़प लिए।
पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इससे पूर्व भी जिले के समाज कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले का मामला दर्ज हो चुका है।