जेलर श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जेल गेट के बाहर कैंपस में ही खर-पतवार की सफाई चल रही थी। चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के बरसाई गांव निवासी शाहरुख पुत्र सर्फुद्दीन चोरी के आरोप में बंद था। पेशाब करने का बहाना बनाकर सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। उसी बीच जब जेलर सफाई कार्य का निरीक्षण करने गए तो गिनती में एक कैदी कम मिला।
इस घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। काफी खोज-बीन के बाद भी फरार कैदी का पता नहीं चला तो जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने तीन जेल सिपाहियों सुरेंद्र मिश्रा, रविशंकर पांडेय, संतोष चैहान के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।