वाराणसी पुलिस के अनुसार, विकलांग महिला अमरावती देवी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने अपने जीपीएफ व पेंशन के लिए सीएमओ दफ्तर में अर्जी लगाई थी। उनका काम करने के बदले में वहां तैनात क्लर्क सुनील कुमार महिला से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था।
महिला ने 8 जून को इस बात की शिकायत एंटी करेप्शन की टीम से की थी। इसके बाद एंटी करेप्शन की ट्रेप टीम ने क्लर्क सुनील कुमार को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहज रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।