लखनऊ, 22 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ और अन्य जिलों में गुरुवार सुबह कोहरा छाया हुआ है, जिससे कई रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी के आसपास कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड में और वृद्धि होने की संभावना है।
इधर, कोहरे की वजह से एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां अपने नियत समय से देरी से चल रही हैं। स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, नौचंडी एक्सप्रेस और हिमगिरी एक्सप्रेस सहित कई रेलगाड़ियां कई घंटे की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंची।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।
वाराणसी का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री, कानपुर का 5.2 डिग्री, इलाहाबाद का 5.6 डिग्री और गोरखपुर का 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।