बुधपाल (19) ग्राम नंगला कंचन करौली का निवासी था और जेवर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढाई कर रहा था। कॉलेज जाने के लिए सोमवार सुबह वह एक्सप्रेस-वे पर खड़ा था। इस दौरान तेज गति में आ रहे एक कैंटर का चालक संतुलन खो बैठा और उसने बुधपाल को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए बुधपाल ने मौके पर दम तोड़ दिया। घटनास्थल से भागने का प्रयास कर रहे कैंटर चालक को ग्रामीणों ने दबोच लिया।
बुधपाल की मौत की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीण एक्सप्रेस-वे पर उतर आए। आक्रोशित ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा दिया। हादसे की सूचना पाकर थाना जेवर व रबूपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया। भीड़ के सामने पुलिस भी असहाय नजर रही। इसके बाद यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट ग्रेटर नोएडा व टप्पल से यातायात को रोक दिया गया।
करीब तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे एसडीएम जेवर सतीश चंद्र शुक्ला और एसपी (देहात) संजय सिंह के आश्वासन पर जाम खोला। मृतक के चाचा चंद्रपाल ने कैंटर चालक के खिलाफ थाना जेवर में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।