राज्य आयुष सोसाइटी की बैठक में परीक्षण के कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाने के निर्देश दिए गए। सोसाइटी के अध्यक्ष और चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने जुलाई में स्कूलों के खुलने से पहले ही सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सक आसानी से उपलब्ध कुछ औषधीय पौधों के गमले भी तैयार करें जिनका प्रदर्शन उन स्कूलों में किया जाए जहां स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, कन्नौज, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, बांदा, झांसी, गाजियाबाद और सिद्धार्थनगर के दो-दो विकास खण्डों में सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों का हर महीने स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।