बहराईच, 28 जुलाई(आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बहराईच जिले स्थित मिहींपुरवा तहसील के लौकाही गांव में रविवार को किसानों से भरी नाव सरयू नदी में डूब गई। नाव सवार 20 लोगों में से 17 को बचा लिया गया है, जबकि एक की मौत हो गई और दो लापता हैं।
एडीएम राम सुरेश वर्मा ने बताया की लौकाही गांव में नाव में बैठे लगभग 20 किसान धान रोपने जा रहे थे। तभी नाव बीच धारा में पहुंचते ही पलट गई। मुहाने पर खड़े अन्य ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए। इनमें से 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, हादसे में एक महिला की डूबने से मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे एसडीएम मोतीपुर बाबूराम की अगुवाई में एनडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई है। गोताखोरों की मदद से लापता दो लोगों की तलाश की जा रही है। डीएम व एसपी भी मौके पर मौजूद हैं।