इन गांवों में अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई भी राहत सुविधा खाद्य सामग्री, पशुओं का चारा, दवाइयां वगैरह कुछ भी उपलब्ध नहीं हुआ है।
मुहम्मदाबाद क्षेत्र में सियाड़ी, सुरनी, बसनियां, कुर्रमपुर, जगदीशपुर, चरखा, ज्ञानपुर, कनुआन, बलेरिया, फतुहां, मसौनी, चमरारी, ढुढ़ियां, देवरियां, कोठियां, कोड़ताल, गोड़उर, वीरभानुपुर, खरडिहां, मुरैरा, खैराबारी, देवसड़ा, गोड़ी, सोनाड़ी जो बाढ़ के रुके पानी से चारों तरफ से घिरे हुए हैं।
गंगा का बाढ़ का पानी वापस चला गया है, लेकिन यह क्षेत्र गड्ढे में होने के कारण बाढ़ के रुके पानी से पूरी तरह से टापू में बदल गया है। काफी समय से पानी में घिरे होने से ग्रामवासी हाल-बेहाल हो गए हैं। राहत के नाम पर कुछ नहीं मिलने से उनके अंदर काफी आक्रोश है।
क्षेत्रीय विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा, “हमने जिलाधिकारी से राहत के लिए बात की है। हमने जिलाधिकारी से स्पष्ट बता दिया है कि तत्काल राहत सामग्री इन क्षेत्रों में नहीं बंटी तो इस क्षेत्र के ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।”