पुलिस के मुताबिक, माल अटारी गांव में 30 वर्षीय किसान रामकुमार अपने परिवार के साथ रहता है। राजकुमार ने अपनी 10 बिस्वा जमीन ओमप्रकाश साहू नाम के एक व्यक्ति के हाथ साढ़ तीन लाख रुपये में बेची थी। जमीन बेचने के बाद भी ओमप्रकाश उसको जमीन के रुपये नहीं दे रहा था। इसी को लेकर रामकुमार मानसिक रूप से तनाव में था।
रविवार रात उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खबर पाकर मौके पर पहुंची माल पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक की मां मायावती ने ओमप्रकाश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है।