पुलिस के अनुसार, नवाबगंज के आलापुर इलाके में कांग्रेसी नेता रमा शंकर यादव अपने परिवार के साथ रहते थे। उन्होंने वर्ष 2012 में कांगेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था।
बताया जाता है कि शनिवार की रात रमा शंकर यादव अपने घर के बाहर बैठे थे। इसी बीच बाइक सवार कुछ अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोली दागनी शुरू कर दी। गोली लगते ही रमा शंकर खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े। फायरिंग करते हुए बाइक सवार हमलावर वहां से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रमा शंकर को इलाज के लिए इलाहाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और छानबीन में लगी है।