समारोह की अध्यक्षता कर रहे सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के सेनानायक, एएमसी रिकॉर्डस के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वी. रविशंकर (वीएसएम) ने कोर के 4 अन्य रैकों के कर्मियों को कमीशन प्रदान किया।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल ने हर चुनौतियों से निपटने में सदैव तत्पर रही इस सेना चिकित्सा कोर की महत्वपूर्ण भूमिका एवं उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कोर के कर्मियों का आह्वान किया कि वे अपने पेशेवराना महारत के श्रेष्ठ मानदंडों को निभाते हुए सैन्य चिकित्सकों की शानदार परंपरा को बनाए रखें।
समारोह में एएमसी केंद्र एवं कॉलेज के आफीसर्स टेज्निंग कॉलेज (ओटीसी) के सेनानायक एवं मुख्य अनुदेशक मेजर जनरल एम. गांगुली के अलावा वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, जूनियर कमीशंड अधिकारी व अन्य सैन्यकर्मी समेत नए कमीशंड अधिकारियों के परिजन भी मौजूद रहे।