लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 3 जून (आईएएनएस)। शहर के गोला इलाके में अज्ञात लोगों द्वारा सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक प्रतिमा को बुर्का से ढक दिया गया।
इस घटना से नाराज कांग्रेस नेता सड़कों पर उतर आए और उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और इस घटना की जांच की मांग की।
जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बुर्का हटाया गया। उन्होंने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का भी भरोसा दिया।
रपट के अनुसार, हंगामा सोमवार को तब शुरू हुआ, जब सुबह की सैर पर निकले लोगों ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर काला कपड़ा पहनाए देखा। इन लोगों ने दूसरे लोगों को सूचना दी और कुछ ही समय में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता वहां जमा हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह स्पष्ट है कि कुछ शरारती तत्व माहौल को खराब करना चाहते थे, लेकिन हम उनकी पहचान करेंगे और कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत उन पर मामले दर्ज करेंगे।”