Wednesday , 13 November 2024

Home » भारत » उप्र : आगरा मेडिकल कॉलेज के 2 चिकित्सक निलंबित

उप्र : आगरा मेडिकल कॉलेज के 2 चिकित्सक निलंबित

आगरा, 12 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में तीन नवजात शिशुओं की मौत के मामले को गम्भीरता से लेते हुए यहां के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ हिमांशु यादव तथा बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डा़ॅ राजेश्वर दयाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ़ ए.के. अग्रवाल को पद से हटाने तथा उनके स्थान पर डा़ॅ एस.के. गर्ग को प्राचार्य नियुक्त करने के निर्देश भी दिए हैं।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में जब यह प्रकरण आया तो उन्होंने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सारे तथ्यों की छानबीन कर अपनी जांच आख्या फौरन उपलब्ध कराएं।

प्रशासन की जांच रपट में चिकित्सकों द्वारा लापरवाही बरते जाने का तथ्य उजागर होने पर मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि एस. एन. मेडिकल कॉलेज में लापरवाही के चलते रविवार को तीन नवजात बच्चों की मौत हो गई थी। बिजली गुल होने के बाद अस्पताल में जनरेटर चालू नहीं किया गया था, जिसकी वजह से दम घुटने से तीन नवजात बच्चों की मौत हो गई थी।

उप्र : आगरा मेडिकल कॉलेज के 2 चिकित्सक निलंबित Reviewed by on . आगरा, 12 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में तीन नवजात शिशुओं की मौत के मामले को गम्भीरता से लेते हुए यहां आगरा, 12 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में तीन नवजात शिशुओं की मौत के मामले को गम्भीरता से लेते हुए यहां Rating:
scroll to top